Tuesday , 14 January 2025
Home आगरा Agra News : New potatoes have arrived in the market but people are avoiding buying them right now, know why?…#agra
आगराटॉप न्यूज़

Agra News : New potatoes have arrived in the market but people are avoiding buying them right now, know why?…#agra

आगरालीक्स…ये क्या! नए आलू की बाजार में दस्तक मगर लेने से क्यों कतरा रहे लोग ? अब भी पुराने का ही बोलबाला

आगरा के बाजार में नए आलू ने दस्तक दे दी है। इसके दाम पुराने आलू के बराबर ही यानि 40 रूपये किलो है। मगर अभी लोग इसे लेने से कतरा रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि अभी नया आलू आया तो है लेकिन उसमें वो बात नहीं है। अच्छी नसल आने में अब भी कुछ समय लग सकता है।

जानकारों का कहना है कि सितंबर माह में हुई बारिश का असर आलू की फसल पर अब सामने आ रहा है। एक माह विलंब से बाजार में आलू की फसल पहुंची है। अभी कम मात्रा में ही फसल बाजार में आई है। नया आलू इस समय 40 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। लगभग इतना ही रेट पुराने आलू का भी है। हालांकि अभी लोग नया आलू लेना पसंद नहीं कर रहे हैं। न्यू आगरा में सब्जी विक्रेता रमेश बताते हैं कि ग्राहक अभी पुराना आलू ही ले रहे हैं। नये आलू में अभी वो बात नहीं है।

बता दें कि किसान फसल की बुवाई सितंबर माह में शुरू कर देते हैं। इससे बाजार में नया आलू नवंबर माह के पहले सप्ताह में दस्तक दे देता है। इस बार यह दिसंबर में भी नजर नहीं आ रहा है। आगरा और इसके आसपास इस बार सितंबर माह में काफी बारिश हुई। इससे आलू की फसल की बुवाई पिछड़ गई। इसका असर बाजार में आलू की फसल की आवक पर पड़ा है।

बाजार में स्थानीय नया आलू अब आना शुरू हुआ है, लेकिन मंडी में अभी इसकी आवक काफी कम हो रही है। इससे इसकी कीमत भी इस समय अधिक है। पुराना आलू जहां 30 और 40 रुपये किलो के भाव पर बिक रहा है। वहीं नए आलू की कीमत भी 40 रुपये किलो ही है।

नए आलू से कतरा क्यों रहे हैं लोग?
हर साल देखा जाता है कि नया आलू बाजार में आते ही इसकी मांग अधिक होती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इसके उलट नया आलू लेने से लोग कतरा रहे हैं। इसकी एक वजह हाल ही में सामने आईं नकली आलू की खबरें भी हैं। पिछले दिनों पुराने आलू को ही अमोनिया तथा कुछ अन्य केमिकल के घोल में डुबोने के बाद उसे बोरी में डाल कर रगड़ने और नया आलू तैयार करने की खबरें सामने आई थीं। बताया जाता है कि ऐसा करने से पुराना आलू भी नए आलू की तरह सख्त हो जाता है और उसके छिलके छूटने लगते हैं। इससे लोगों को भ्रम हो जाता है कि यह नया आलू है। लेकिन खबरों में यह जानने के बाद लोग इससे बच रहे हैं।

Related Articles

आगरा

Agra News: Narrator Dr. Sanjay Krishna Salil told the glory of Veda Purana in Bhagwat Katha….#agranews

आगरालीक्स…सत्कर्म के रास्ते में विघ्न, घबराएं नहीं आगे बढ़ते जाएं…आगरा में चल...

टॉप न्यूज़

Harsha Richhariya was seen as a Sadhvi in ​​Maha Kumbh

आगरालीक्स…महाकुंभ मेले से साध्वी वेश में यह सुंदर महिला सोशल मीडिया पर...

agraleaksआगरा

Agra Weather: Sunshine came out in Agra, relief from cold. the temperature also increased…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में धूप निकली, सर्दी से राहत. तापमान भी बढ़ा. जानें मकर...

आगरा

Dr. RM Malhotra’s last rites took place…#agranews

आगरालीक्स…प्रख्यात डाॅक्टर आरएम मल्होत्रा पंचतत्व में विलीन. ताजगंज विद्युत शवदाहगृह में हुआ...