आगरालीक्स…ये क्या! नए आलू की बाजार में दस्तक मगर लेने से क्यों कतरा रहे लोग ? अब भी पुराने का ही बोलबाला
आगरा के बाजार में नए आलू ने दस्तक दे दी है। इसके दाम पुराने आलू के बराबर ही यानि 40 रूपये किलो है। मगर अभी लोग इसे लेने से कतरा रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि अभी नया आलू आया तो है लेकिन उसमें वो बात नहीं है। अच्छी नसल आने में अब भी कुछ समय लग सकता है।
जानकारों का कहना है कि सितंबर माह में हुई बारिश का असर आलू की फसल पर अब सामने आ रहा है। एक माह विलंब से बाजार में आलू की फसल पहुंची है। अभी कम मात्रा में ही फसल बाजार में आई है। नया आलू इस समय 40 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। लगभग इतना ही रेट पुराने आलू का भी है। हालांकि अभी लोग नया आलू लेना पसंद नहीं कर रहे हैं। न्यू आगरा में सब्जी विक्रेता रमेश बताते हैं कि ग्राहक अभी पुराना आलू ही ले रहे हैं। नये आलू में अभी वो बात नहीं है।
बता दें कि किसान फसल की बुवाई सितंबर माह में शुरू कर देते हैं। इससे बाजार में नया आलू नवंबर माह के पहले सप्ताह में दस्तक दे देता है। इस बार यह दिसंबर में भी नजर नहीं आ रहा है। आगरा और इसके आसपास इस बार सितंबर माह में काफी बारिश हुई। इससे आलू की फसल की बुवाई पिछड़ गई। इसका असर बाजार में आलू की फसल की आवक पर पड़ा है।
बाजार में स्थानीय नया आलू अब आना शुरू हुआ है, लेकिन मंडी में अभी इसकी आवक काफी कम हो रही है। इससे इसकी कीमत भी इस समय अधिक है। पुराना आलू जहां 30 और 40 रुपये किलो के भाव पर बिक रहा है। वहीं नए आलू की कीमत भी 40 रुपये किलो ही है।
नए आलू से कतरा क्यों रहे हैं लोग?
हर साल देखा जाता है कि नया आलू बाजार में आते ही इसकी मांग अधिक होती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इसके उलट नया आलू लेने से लोग कतरा रहे हैं। इसकी एक वजह हाल ही में सामने आईं नकली आलू की खबरें भी हैं। पिछले दिनों पुराने आलू को ही अमोनिया तथा कुछ अन्य केमिकल के घोल में डुबोने के बाद उसे बोरी में डाल कर रगड़ने और नया आलू तैयार करने की खबरें सामने आई थीं। बताया जाता है कि ऐसा करने से पुराना आलू भी नए आलू की तरह सख्त हो जाता है और उसके छिलके छूटने लगते हैं। इससे लोगों को भ्रम हो जाता है कि यह नया आलू है। लेकिन खबरों में यह जानने के बाद लोग इससे बच रहे हैं।