Agra News: Car entered Haldiram’s showroom in Agra like Rohit Shetty’s films, case registered…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में रोहित शेट्टी के फिल्मों की तरह हल्दीराम के शोरूम में घुसी थी कार. तेज ड्राइविंग और बिंदास नाइट…क्या आगरा में भी तेजी से बढ़ रहा मेट्रो सिटीज का कल्चर…
आगरा के संजय प्लेस में आहार रेस्टोरेंट के बगल में हल्दीराम रेस्टोरेंट है. सिटीजन जर्नलिस्ट द्वारा भेजे गए वीडियो में एक कार हल्दीराम रेस्टोरेंट के गेट में घुसी दिखाई दे रही है. रेस्टोरेंट पर तैनात सुरक्षा कर्मी का कहना है कि सोमवार रात 1.30 बजे स्पीड कार अनियंत्रित होकर रेस्टोरेंट की सीढ़ियों पर होते हुए गेट से टकराई। तेज आवाज हुई.
जिस किसी ने भी इसको देखा, उसका कहना था कि कार ऐसे रेस्टोरेंट में घुसी जैसे रोहित शेट्टी की फिल्मों में दिखाया जाता है. तेज आवाज सुनकर सुरक्षा कर्मी के साथ ही स्थानीय लोग भी पहुंच गए. तेज स्पीड से कार रेस्टोरेंट के गेट से टकराई, इसके बाद बंद हो गई. एयर बैग खुलने से कार सवार की जान बच गई लेकिन उसे चोट आई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इंस्पेक्टर हरीपर्वत् आलोक कुमार सिंह ने बताया कि कार सवार के खिलाफ थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज किया गया है.
मेट्रो सिटीज का कल्चर!
हाल के कुछ सालों में देखा जाए तो आगरा में मेट्रो सिटीज जैसे दिल्ली, मुंबई जैसा कल्चर तेजी से बढ़ा है. रूफटॉप पार्टीज, होटल्स और रेस्टोरेंट में देर रात तक चहल पहल, तेज ड्राइविंग बढ़ी है. आगरा के होटल्स द्वारा वीकेंड पर देश के मशहूर बैंड बुलाकर सैटरडे या संडे नाइट का आयोजन करना भी इनमें शामिल है.