Agra News: Dengue and Viral Cases increasing in Agra, 2 Dengue patient admit, precaution…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में वायरल के प्रकोप से मरीजों की लंबी लाइन से डॉक्टरों के छूटे पसीने, डेंगू के दो मरीज भर्ती
आगरा में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है, हर उम्र के लोग वायरल की चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार को एसएन की ओपीडी में रिकॉर्ड 3500 मरीज आए, सबसे ज्यादा मरीज मेडिसिन की ओपीडी में 844 आए। इसमें भी वायरल के मरीजों की संख्या अधिक रही।
डेंगू से पीड़ित दो महिला मरीज अस्पताल में भर्ती
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने अनुसार, शास्त्रीपुरम की रहने वाली 31 साल की महिला का एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। तेज बुखार आने पर जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। जबकि 20 साल की मधुनगर निवासी महिला को तेज बुखार आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। इस साल डेंगू के 20 मरीज और मलेरिया के 18 मरीज स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में दर्ज किए गए हैं।
लक्षण से पहचानें बीमारी
डेंगू तेज बुखार, दवा लेने से भी आराम नहीं, सिर में दर्द आंखों के आस पास दर्द, शरीर पर दाने और चकत्ते
वायरल सर्दी जुकाम और बुखार, पहले तीन दिन तेज बुखार
टाइफाइड पहले हल्का बुखार जो दिन गुजरने के साथ तेज होता जाए, पेट संबंधी समस्या
मलेरिया ठंड लगकर बुखार आए, एक दिन छोड़कर बुखार आ सकता है