Agra News: Car hit three people, two died…#mathuranews
आगरालीक्स…सड़क पर खड़े होकर कर रहे थे वाहन का इंतजार. तभी पीछे से आई इको ने रौंद दिया. युवती और युवक की मौत
आगरा मंडल के मथुरा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. थाना मांट क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े होकर वाहन का इंतजा कर रहे तीन लोगों को कार ने रौंद दिया. हादसे में एक युवक और युवती की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है और शवों को पोस्टमर्टम के लिए भेजा है.
मृतकों के नाम 32 वर्षीय शिव कुमार पुत्र सुखपाल सिंह और 18 वर्षीय सीमा पुत्री प्रकाश चंद्र निवपासी कोतवाली सुरीर के गांव सिकंदरपुर हैं. घायल का नाम शिव कुमार है. तीनों मांट—राया मार्ग पर सड़क पर वाहन का इंतजार कर रहे थे कि तभी पीछे से आई इको कार ने तीनों को रौंद दिया. हादसे में शिव कुमार और सीमा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रकाश चंद गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.