आगरालीक्स….आगरा में सिक्याोरिटी गार्ड की मौत. पुलिस पहुंची मौके पर कर रही जांच
आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में एक सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. सूचना पर थाना ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई, फैक्ट्री के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं.
ये है मामला
मृतक सिक्योरिटी गार्ड का नाम योगेंद्र उपाध्याय निवासी अकबरपुर है. वह सलौनी आयल फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के लिए कल शाम को घर से निकले थे. बुधवार को रात करीब दस बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई. सूचना पर परिजन और पुलिस पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. परिजनों का कहना है कि फैक्ट्री के वाहन की टक्कर से मौत हुई है. वहीं पुलिस फैक्ट्री पहुंचकर सीसीटीवी चेक कर रही है.