Agra News : Car ramp over divider in Agra, Two injured #agra
आगरालीक्स …..आगरा में होली पर अनियंत्रित होकर कार हाईवे पर डिवाइडर पर चढ़ी, एयर बैग खुले, हादसे में दो घायल।

आगरा में होली पर कॉलोनियों से लेकर हाईवे पर तेज स्पीड वाहन चौड़ते रहे, युवा तेज स्पीड में बाइक और स्कूटी पर तीन से चार सवारी बिठाकर होली मिलने के लिए निकले। वहीं, चार पहिया वाहन भी तेज स्पीड में दिन भर दौड़ते रहे।
डिवाइडर पर चढ़ी कार
बुधवार दोपहर में गुरु द्वारा गुरु के ताल से कार ने होटल भावना क्लार्क इन की तरफ जाने के लिए फ्लाईओवर की तरफ टर्न लिया, इस दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई, कार के ब्रेक लग गए। एयर बैग् भी खुल गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कार में बैठे दो युवक घायल हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।