Agra News: Cash and jewelery were stolen by breaking the locks of a house lying in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शादी में गया था परिवार, पीछे से चोरों ने तोड़ दिए घर के ताले. कैश और ज्वेलरी कर दी पार…
आगरा में सर्दियों का मौसम चल रहा है और शादियों का भी सीजन है. ऐसे में चोर भी सक्रिय हो गए हैं. शनिवार की आधी रात को चोरों ने एक घर के ताले तोड़कर नकदी और ज्वेलरी चोरी कर ले गए. घर उस समय बंद था, क्योंकि पूरा परिवार शादी में गया हुआ था. सुबह दूध वाले के आने पर चोरी की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना घर के मालिक को दी.

गांव श्यामो की है घटना
घटना थाना ताजगंज के गांव श्यामो की है. यहां चोब सिंह रहते हैं. चोब सिंह शनिवार को परिवार सहित अपने ससुराल जगनेर में शादी में शामिल होने गए थे. रविवार की सुबह दूध देने उनके घर आया तो उसने मुख्य दरवाजे को खुला देखा. उसके ताले टूटे हुए थे. इस पर उसने इसकी सूचना आसपास के लोगों केा परिजनों को देखी. इस पर चोब सिंह मौके पर पहुंच गए. सूचना पर पुलिस भी आ गई. चोर मुख्य दरवाजे से अंदर आए और घर के ताले तोड़ दिए. अलमारियों में रखा सारा सामान भी बिखरा हुआ था. चोर घर के अंदर से एक किलो चांदी के जेवरात, दो तोला सोने के जेवरात और 45 हजार रुपये कैश ले गए. पुलिस सीसीटीवी के जरिए चोरों की तलाश कर रही है.