Agra News: Diversion on 10 routes in Agra regarding CM program…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सोमवार को 10 रोडों पर नहीं जा सकेगा कोई भी वाहन. बाइकों की भी नो एंट्री.
आगरा में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं. तारघर में आयेाजित होने वाले उनके कार्यक्रम को देखते हुए आगरा की यातायात पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन जारी किया गया है. यह रूट डायवर्जन सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा जो कि कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा. जो कि इस प्रकार है

- सेंट एंथनी तिराहा से जीपीओ चौराहा की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा.
- बालूगंज पेट्रोल पंप तिराहा से तारघर चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों की रहेगी नो एंट्री
- सेंट जॉर्जेस स्कूल चौराहा से पंचवटी चौराहा की ओर कोई भी वाहन नहीं आने दिया जाएगा.
- नूरानी मस्जिद तिराहा से करियप्पा चौराहा की ओर भी रहेगी नो एंट्री
- बालूगंज चौकी चौराहा से सुभाष चंद्र मूर्ति चौराहा एसएसपी आवास मार्ग की ओर सभी प्रकार के वाहन नहीं आने दिए जाएंगे.
- सौदागर लाइन चौकी चौराहा से जीपीओ चौराहा की ओर भी आने वाले वाहनों की रहेगी नो एंट्री
- नंद सिनेमा चौराहा से तारघर चौराहा की ओर भी सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित
- कंपनी गार्डन चौराहा कमिश्नरी आवास चौराहा से पंचवटी चौराहा व करियप्पा चौराहा की ओर भी सभी प्रकार के वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे.
- क्लब चौराहा से फूल सैयद चौराहा माल रोड की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्जन एमजी रोड सदर रोड व अन्य वैकल्पिक मार्गों से किया जाएगा.
- फूल सैयद चौराहा से क्लब चौराहा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन पुरानी मंडी चौराहा से आगरा किला यमुना किनारा मार्ग व अन्य वैकल्पिक मार्गों से किया जाएगा