Agra News: Celebrated by cutting cake on the successful organization of Jhulelal Mela…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के कोठी मीना बाजार में लगे झूलेलाल मेले को सफल होने पर मनाई खुशी. केक काटकर सभी का जताया आभार
जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति आगरा महानगर की आवश्यक बैठक श्री कृष्ण वाटिका पर संपन्न हुई. बैठक में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय झूलेलाल मेले पर चर्चा हुई. मेले को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया. इस मौके पर झूलेलाल साईं जी छठी पर केक काटकर खुशी का इजहार किया गया.

जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति द्वारा दो दिवसीय मेले में आये सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया.
बैठक में तय हुआ शीघ्र ही सभी सहयोगियों व कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाऐगा. मुख्य रूप से टेकचंद चिभरानी, हेमंत भोजवानी,जयप्रकाश धर्माणी, सूर्यप्रकाश मदनानी,श्याम भोजवानी, प्रदीप वनवारी, सुनील कर्मचन्दानी,के लाल त्रिलोकानी, नरेश लखवानी, मनोज नोतनानी, मनीष हरजानी, हरीश टहलयानी, घनश्याम हेमलानी, संजय नोतनानी,सोनू मदनानी, हरीश लालवानी,अनूप भोजवानी आदि मौजूद रहे.