Agra News: Chaliha festival concluded with devotion in Jhulelal temple of Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के झूलेलाल मंदिर में भक्तिभाव से हुआ चालीहा पर्व का समापन. महोत्सव में उमड़ा भक्तों का सैलाब
जयपुर हाउस स्थित झूलेलाल मंदिर में आज जय झूलेलाल सिंधी पंचायत समिति व सिंधी युवा सभा जयपुर हाउस आगरा द्वारा चालीहा पर्व का समापन श्रद्धा भाव के साथ किया गया। पंचायत के अध्यक्ष जीवतराम करीरा व महामंत्री शोभाराम पुरसनानी ने ज्योत प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रातः सभी भक्तों ने श्रद्धाभाव के साथ बहराना आरती की।
प्रातः से ही भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ने लगी। भजन कीर्तन में भक्तों ने उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया। नरेंद्र भगत जी द्वारा भक्ति गीतों के साथ नृत्य पर भक्ति में श्रद्धालू खूब झूमें। समापन के बाद सभी भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। झूलेलाल चालीहा महोत्सव में देखते ही देखते भक्तो का सैलाब उमड़ पड़ा, हमारे इष्ट देवता भगवान श्री झूलेलाल जी का आशीर्वाद प्राप्त करने वालों की उम्मीद से अधिक संख्या रही। पंचायत के सेवकों का सहयोग सराहनीय रहा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से दादा जीवतराम करीरा, शोभाराम जी, रमेश बालानी, जयराम दास, सुरेश शीतलानी, राजकुमार भाटिया, मीडिया प्रभारी रवि गिडवानी, लक्ष्मणदास भावनानी, सुशील गिडवानी, आत्माराम राजवानी, लेखराज राजवानी, पंकज वाधवानी, हरीश धनवानी, कमल मोलानी, शंकर टेकवानी, दीपक सिंघानी, नरेन्द्र पुरसनानी आदि उपस्थित थे।