Agra News: Janmashtami festival in Balkeshwar, Agra. applied mehendi in the name of shyam…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के बल्केश्वर में जन्माष्टमी महोत्सव. श्याम के नाम की मेहंदी लगाई. कृष्ण की भक्ति में डूबे लोग. कल रविवार को निकलेगी श्रीखाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा
मेहंदी की सुगंध में घुला था भक्ति का सच्चा रंग। भक्ति के रंग में डूबे थे महिला, पुरुष और बच्चे सभी। श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा बल्केश्वर स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर परिसर में जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पन भाेग आयोजन के द्वितीय दिवस मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आस्था और विश्वास के साथ उत्साह पूर्वक 500 से अधिक लोगों ने हाथाें में श्याम नाम की मेहंदी लगवायी। इसमें एक वर्ष की बालिका से लेकर 70 से अधिक वर्ष के श्रद्धालु भी शामिल रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर हेमलता दिवाकर ने दीप प्रज्ज्वलन एवं हाथाें में रचवाकर किया।
मंदिर ट्रस्टी राम मोहन कपूर और सतीश गोपाल कपूर ने बताया कि लगातार 15 वर्षाें से श्रीमहालक्ष्मी मंदिर परिसर में भव्यता के साथ जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पन भाेग आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष 26 अगस्त को महालक्ष्मी मां को 11 हजार किलो के छप्पन भाेग अर्पित किये जाएंगे। मेहंदी प्रतियोगिता में जिलेभर से 200 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिये गए। अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने श्याम नाम की मेंहदी लगवायी। महिलाओं ने जहां हाथाें में मारवाड़ी और भरवां मेहंदी लगवायी तो पुरुषों ने श्याम नाम मेहंदी से लिखवाया। मेहंदी के शगुन के गीतों पर श्रद्धालुओं ने भक्ति से सराबाेर हो नृत्य भी किया।
मेहंदी प्रतियोगिता संयोजक शिवानी कपूर, निशू, सपना, ज्योति, श्रुति, मोना, आयुषी, रीना, अंशु, रेशू, निशा, रुचि, संगीता आदि थीं। आयोजन में रवि खंडेलवाल, सीए मनीष अग्रवाल, ध्रुव गर्ग और मनीष अग्रवाल का विशेष सहयोग है। आयोजन की व्यवस्थाएं प्रदीप गोयल, आशीष सक्सेना, कौशल बंसल, अजय अग्रवाल, आशीष गोयल, पवन जैन, भोलानाथ अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अजय गुप्ता, सुमित अग्रवाल, मुनेश सिंघल, राजेश चावला, सियाराम पवन कुमार, निर्भय मित्तल, अखिलेश अग्रवाल, हेमंत मोहता, हरीओम बाबा, चिराग बंसल, गौरव अग्रवाल, एड विशाल बिंदल, वरिष्ठ संरक्षक आदर्श नंदन गुप्त, मनोज जैन, अविनाश राणा, दिलीप बंसल, संजीव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रोहित गोयल, विनोद राठौड़, अमित गुप्ता, अमित अग्रवाल, रीतेश गुप्ता, नीरज वर्मा आदि संभाल रहे हैं।
आज है भव्य निशान और पोशाक यात्रा
महामंत्री अशाेक सिंघल ने बताया कि रविवार को सुबह 8 बजे श्रीमहालक्ष्मी मंदिर से जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर के लिए निशान यात्रा निकलेगी। भव्य निशान यात्रा में 2100 से अधिक निशान, दर्जनभर झांकियां, डीजे ट्रक आदि शामिल होंगे। नारी सशक्तिकरण का परिचय देते हुए बेटियां सेना की योद्धाओं के स्वरूप में घोड़े और स्कूटी पर सवार होकर निकलेंगी। हजारों श्रद्धालु नंगे पांव निशान यात्रा में शामिल होंगे। कोषाध्यक्ष विकास मित्तल ने बताया कि सायं 8 बजे राधा नगर बल्केश्वर से श्रीमहालक्ष्मी मंदिर तक बैंड बाजे के साथ पोशाक यात्रा निकलेगी। पोशाक यात्रा में अन्य झांकियों के साथ महालक्ष्मी मां की भी झांकी शामिल होगी। श्रद्धालु बारी− बारी से सिर पर पोशाक की डलिया लेकर चलेंगे। वृंदावन के कलाकारों द्वारा विशेष रूप से तैयार की गयी 21 किलो की पोशाक मां को अर्पित होगी। जरी, जरदोजी, कुंदन आदि से लाल रंग पोशाक को सजाया गया है।