Agra News: Agra Cantt Station became Eat Right Station…#agranews
Agra News: Chances of hailstorm in Agra. Hail can fall with strong winds
आगरालीक्स….आगरा में ओलावृष्टि के आसार. तेज हवाओं के साथ पड़ सकते हैं ओले. अगले दिन तेज बारिश के भी आसार
आगरा में सर्दी अभी जाने का नहीं है. इसका कारण है आने वाले दिनों में बारिश और ओलावृष्टि. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जहां बारिश हो सकती है तो वहीं रविवार को तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. इसके अलावा सोमवार को भी तेज बारिश के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं.
शुक्रवार को ठंडी हवाएं चलती रहीं जिसके कारण मौसम ठंडा रहा. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापतान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा.