Agra News: Chhote Lal Bansal became King Dashrath and Kanta Bansal became Queen Kaushalya…#agranews
आगरालीक्स….आगरा की रामलीला में श्रीराम के पिता राजा दशरथ और महारानी कौशल्या के नामों की घोषणा. इन्हें मिला ये सौभाग्य
उत्तर भारत की ऐतिहासिक रामलीला 28 सितंबर से शुरू हो रही है. इसके लिए संजय प्लेस में इस बार भव्य जनकपुरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. पीएल शर्मा के राजा जनक बनने के बाद हर कोई राजा दशरथ के नाम को लेकर इंतजार कर रहे थे. आज इनका इंतजार खत्म् हो गया है. विजय नगर कॉलोनी में रहने वाले छोटेलाल बंसल राजा दशरथ चुने गए हैं और इनकी पत्नी कांता बंसल महारानी कौशल्य बनाई गई हैं.

आज इनके नामेां की घोषणा के साथ ही श्रीरामलीला कमेटी ने इन का सम्मान किया. इस अवसर पर राजा जनक बने पीएल शर्मा और माता सुनयना बनीं कमला शर्मा को भी सम्मानित किया गया.
आगरा में रामलीला महोत्सव की शुरुआत 28 सितंबर से होगी. ऐतिहासिक रामबारात 10 अक्टूबर को पुराने शहर से होकर निकलेगी जो कि अगले दिन सुबह संजय प्लेस में आयोजत जनकपुरी पहुंचेगी. इस बार चार दिन तक जनकपुरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.