Agra News: Five doctors of Delhi AIIMS saved the life of a two-year-old girl in flight…#agranews
आगरालीक्स…पांच डॉक्टरों ने प्लेन को बनाया इमरजेंसी. 45 मिनट तक दो साल की बच्ची का किया इलाज और बचाई जान…जानें कैसी है बच्ची की हालत
बेंगुलरु से दिल्ली जा रही फ्लाइट में दो साल की बच्ची की अचानक सांस रुक गई, हाथ पैर ठंडे पड़ गए और त्वचा सूखने लगी. ऐसे में प्लेन में सफर कर रहे दिल्ली एम्स के पांच डॉक्टरों ने प्लेन को ही इमरजेंसी बना दिया और बच्ची का इलाज किया. डॉक्टरों ने अपने पास मौजूद संसाधनों से ही 45 मिनट तक बच्ची का इलाज किया और उसकी जान बचाई. इन पांचों डॉक्टर्स के इस काम को दिल्ली एम्स ने अपने ट्वीटर पर भीे शेयर किया है.

ये है पूरा मामला
घटना 27 अगस्त की है. विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट यूके—814 में दिल्ली एम्स के पांच डॉक्टर्स दिल्ली जा रहे थे. डॉक्टरों के अनुसार दो साल की बच्ची जो कि सायनोटिक हार्ट डिजीज से पीड़ित थी वह प्लेन में बेहोश हो गई थी. बच्ची की सांसें बंद होते ही फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट करने से पहले डिस्ट्रेस कॉल की घोषणा की गई. कॉल के तुरंत बाद ही सफर कर रहे दिल्ली एम्स के पांचों डाक्टर्स ने बच्ची का चेकअप किया. बच्ची के हाथ—पैर ठंडे हो गए थे और उसके होंठ और उंगलियां पीली पड़ गई थीं.
45 मिनट तक किया इलाज
डॉक्टरों ने अपने पास मौजूद संसाधनों में ही बच्ची को सीपीआर दिया. इमरजेंसी में ही आईवी कैनुला लगाया और जरूरी इलाज किया. प्लेन में करीब 45 मिनट तक बच्ची का इलाज हुआ. फ्लाइट के नागपुर पहुंचते ही बच्ची को ठीक स्थिति में चाइल्ड स्पेशलिस्ट को सौंप दिया गया.
इन डॉक्टरों ने किया इलाज
डॉ. नवदीप कौर, एनेस्थीसिया
डॉ. दमनदीप सिंह, कार्डियक रेडियोलॉजी
डॉ. रिषभ जैन, एम्स रेडियोलॉजी
डॉ. ओइशिका, कार्डियक रेडियोलॉजी
डॉ. अविचला टैक्सक, कार्डियक रेडियोलॉजी