Agra News: Child talents honored at Bal Utsav fair in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बाल उत्सव मेले में किया गया बाल प्रतिभाओं का सम्मान. डांस और फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन में बच्चों के टैलेंट ने लूटी वाहवाही…
आगरा जय मां कैला एम्यूजमेंट ग्वालियर द्वारा आयोजित बाल उत्सव मेले में 14और 15 नवंबर को मनाए गए बाल उत्सव का समापन प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर और सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ। राष्ट्रीय कला संगम एकेडमी और श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय बाल उत्सव मेले का समापन धूमधाम से हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत जलकल के एक्सईएन वीबी सिंह,नसीम अहमद वरिष्ठ पत्रकार,कॉंग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह,कथक नृत्यांगना राशि जोहरी,अनिता सिसोदिया,सीमा गोस्वामी,नेहा गुप्ता,चाइल्ड एक्टिविस्ट नरेश पारस,राष्ट्रीय कला संगम एकेडमी डायरेक्टर भावना जादौन,श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर की। सबसे पहले शहर की सीवर समस्या का समाधान में जुटी वावग कंपनी ने अपना प्रेजेंटेशन दिया।पहली बार किसी मंच पर सीवेज समस्या से सम्बंधित उपकरणों के साथ रेम्प पर उतरकर कर्मचारियों ने नागरिकों को जागरूक किया।इसके बाद सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
भूमि राजपूत,अक्षरा और प्रियंका ने गणेश वंदना पर नृत्य कर सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरू आत की।पंचकुइया स्थित झुग्गी झोपड़ी से आये शेर अली खान और साबिया के एक मेरा यारा गाने पर डांस को देखकर वहां मौजूद लोगों की तालियों से प्रांगण्ड गूंज उठा।वही श्वेता पारस के मुझे पंख मिले है आज गाने पर नृत्य ने लोगो की वाह वाही बटोरी। इस दौरान फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता की विनर दिव्यांशी चौहान,रंगोली की विजेता पावनी सारस्वत और कविता की विजेता आरोही शर्मा को मंच पर सम्मानित किया गया।इस मौके पर केवी स्कूल की राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मैडल जीतने वाली आगरा के केंद्रीय विद्यालय 3 की विजेता टीम और उनके कोच जावेद खान को सम्मानित किया गया।
श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन शर्मा और राष्ट्रीय कला संगम एकेडमी की डायरेक्टर भावना जादौन ने आए हुए सभी अतिथियों जलकल विभाग के एक्स ई एन वीबी सिंह कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह एनडीटीवी के वरिष्ठ संवाददाता नसीम अहमद प्रड्यूसर अनीता सिसोदिया कथक नृत्यांगना राशि जोहरी समाजसेवी नेहा गुप्ता पूजा सिंह राजेश्वरी सिंह और फैशन डिजाइनर सीमा गोस्वामी,युवा छात्र नेता नकुल सारस्वत,संजय अरोड़ा,इकबाल खान और राज यादव को मोमेंटो भेंट व प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।