Agra News: Children learned to make local brand to vocal, showed talent in hand block printing
आगरालीक्स…आगरा में बच्चों और बड़ों को दी Local को Vocal बनाने की जानकारी. हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग में बच्चों ने दिखाया टैलेंट..कई महत्वपूर्ण संदेश भी दिए गए..
आगरा की Kisseagrase नाम की संस्था हर बार आगरा का कुछ नया पहलू सामने लाने के प्रयास में रहती है. हर महीने ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जो कि बच्चों से लेकर बड़ों तक को प्रेरित करते हैं. संचालिका सुरुचि शर्मा ने बताया कि
इस बार का विषय था “लोकल से Vocal”. ikkrit_blocks नाम की लोकल ब्रांड के साथ Hand block printing” का आयोजन किया गया. तान्या सिंह और भानुप्रिया वाधवा ने इसमें बड़ों और बच्चों को डाइ, रंग बनाना, कपड़े की पहचान के बारे में जानकारी दी. बच्चों ने पैंट करके बैग, कॉइन बैग्स, पैंसिल पाउचेस भी बनाए.

आगरा के Wonder Years The Pre School Nursery में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में “Sizzle the Ramp” प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने माँ के साथ विभिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया (ऑर्गन donation, pollution etc सोशल मैसेज, गिटार, डांस). इस दौरान स्नेह मंदबुद्धि के विद्यार्थियों ने भी इसमे पार्ट लिया. Mothers ने बच्चों के साथ save our heritage जैसे सोशल मैसेज दिए. कार्यकम में प्रिंसिपल ममता शर्मा, घोष सर रहे तो वहीं ज्यूरी में मैंडी रालान और डॉ. रोली सिन्हा रहीं.