Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Children showed their skills in talent hunt competitions in Christmas Carnival…#agranews
आगरालीक्स…क्रिसमस कार्निवल में 2 से 14 साल तक के बच्चों ने टैलेंट हंट प्रतियोगिताओं में दिखाया अपना हुनर…सेंटा ने बांटें ढेरों उपहार
जिंगल-जिंगल बेल, जिंगल बेल की धुन और एक के बाद एक मंच पर दिखता नौनिहालों की छुपी प्रतिभा का जुनून। रैंप शो हो या डांस या फिर हो फैंसी ड्रेस के माध्यम से सामाजिक संदेश की पहल, हर प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक प्रतिभा को मिल रहा था मंच। खंदारी स्थित आरबीएस सभागार में फेडरेशन आफ प्राइमरी एंड प्राइमरी स्कूल द्वारा आयोजित क्रिसमस कार्निवल 2023 में प्रस्तुतियां देते बच्चे। क्रिसमस के अवसर पर फेडरेशन आफ प्राइमरी एंड प्री प्राइमरी स्कूल के तत्वावधान में क्रिसमस कार्निवल 2023 का आयोजन किया गया। खंदारी स्थित आरबीएस सभागार में हुए कार्निवल का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। निदेशक अभिषेक गुप्ता ने कहा कि हर बच्चा ढेरों प्रतिभाओं का धनी होता है लेकिन किसी एक प्रतिभा के कारण वो जीवन में अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकता है। उन्होंने माता पिता बच्चों की उसी प्रतिभा को निखारने की सलाह दी।
कार्यक्रम संयोजक विदित सिंघल ने बताया कि क्रिसमस कार्निवल में 2 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, कलरिंग, शो एंड टैल, ड्रॉइंग एंड कलरिंग और शो योर टैलेंट प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें 250 से ज़्यादा बच्चो ने भाग लिया, जिसमे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के ग्रुप ए में दर्शित और ग्रुप बी में गर्व प्रथम, कलरिंग प्रतियोगिता में ग्रुप ए में इकिशा और ग्रुप बी में निधि प्रथम, शो एंड टैल के ग्रुप ए में गर्व और ग्रुप बी में अविका प्रथम, ड्राइंग एवं कलरिंग ग्रुप ए में जियाना और ग्रुप बी में अनिशा प्रथम रहे। शो योर टैलेंट प्रतियोगिता में आठ से 14 वर्ष तक के बच्चों ने अपने विशेष गुणों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिताओं के साथ ही बच्चों ने झूले और विविध खेलों का भी भरपूर आनंद लिया। रेड एंड व्हाइट कलर थीम में ड्रेसअप होकर आए बच्चों के चेहरे पर उस वक्त मुस्कान खिल गई जब सेंटा क्लॉज ने उपहारों की बौछार की।