Dussehra 2024: Know the importance of worshiping weapons and starting
Agra News: Christmas excitement prevails in Agra schools. Christmas and Red Day being celebrated by distributing gifts and happiness…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के स्कूलों में छाई क्रिसमस की खुमारी. गिफ्ट्स और खुशियां बांटकर मनाया जा रहा क्रिसमस एवं रेड डे…प्रिल्यूड पर भी रंगा लाल रंग की खुशी में
क्रिसमस ईसा मसीह के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है। ये न सिर्फ धार्मिक मायनों में एक महत्त्वपूर्ण त्योहार है बल्कि इसका एक सांस्कृतिक महत्त्व भी है। क्रिसमस के दिन एक-दूसरे को उपहार दिए जाते हैं और खुशियाँ बाँटी जाती हैं। l क्रिसमस पर स्कूल और दफ्तरों में क्रिसमस ट्री सजाते हैं। इसी श्रृंखला में आज दयालबाग स्थित प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में क्रिसमस एवं रेड डे का आयोजन किया गया। ऑरायन सदन के छात्रों द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से समाज में व्याप्त सामाजिक विषमताओं से परे हटकर समाज के सभी वर्गों के साथ क्रिसमस को प्रेम व समरसता से मनाने का संदेश दिया गया। समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्री अरविंद श्रीवास्तव के आशीर्वचन द्वारा हुआ। कक्षा एक की छात्रा आद्या और अरिका ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए लाल रंग को खुशी, प्रेम, मंगल और पराक्रम का प्रतीक बताया।एल.ई.डी. लाइट से सजाया गया क्रिसमस ट्री सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
कक्षा दो के छात्रों ने जिंगल बैल गीत पर मनभावन नृत्य प्रस्तुत किया, कविता सुनाई और ‘शो एंड टैल’ गतिविधि के द्वारा लाल रंग के फल, फूल और सब्ज़ियों की गुणवत्ता बताते हुए अपने विचार साझा किए। नर्सरी के बच्चों ने क्रिसमस कैरल्स गाए व कक्षा एक के छात्रों ने नेटिविटी प्ले के माध्यम से जीसस क्राइस्ट के जीवन से सभी को परिचित करवाया। बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी ‘फन गेम्स’ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l सांता कलाॅज़ के हाथों चाॅकलेट पाकर बच्चे प्रफुल्लित हो गए। बिग एफ एम 92.7 द्वारा चलाई जा रही गई एक विशेष मुहिम , जिसमें वे समाज के वंचित वर्ग के बच्चों हेतु गरम कपड़ों को एकत्र करने की दिशा में नेक काम कर रहे हैं,उसके लिए प्रिल्यूड परिवार से भी अपना सहयोग देने की अपील की l
कार्यक्रम का आयोजन सुश्री गौरी पचौरी व सी. सी. ए. कॉर्डिनेटर अर्पणा सक्सैना के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता व निदेशिका श्रीमती सुनीता गुप्ता ने अपने आशीर्वचनों से सभी छात्रों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं l कार्यक्रम का समापन कक्षा एक की छात्रा आश्वी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ