Agra News: CM Yogi Adityanath reached Targhar Maidan in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के तारघर मैदान पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ. प्रबुद्धजन सम्मेलन में 487 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यस कर रहे हैं
सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा के तारघर मैदान पर प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करने के लिए पहुंच गए हैं. वे यहां पर 487 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यस कर रहे हैं, इसके लिए तारघर मैदान की तरफ जाने वाली सड़कों पर सुबह 11 बजे से रूट डायवर्ट किया गया है, यह कार्यक्रम समाप्त होने तक रहेगा।
सुबह 11 बजे से इन मार्गों पर नहीं जा सकेंगे वाहन
सेंट एंथनी तिराहा से जीपीओ चौराहा की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा.
बालूगंज पेट्रोल पंप तिराहा से तारघर चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों की रहेगी नो एंट्री
सेंट जॉर्जेस स्कूल चौराहा से पंचवटी चौराहा की ओर कोई भी वाहन नहीं आने दिया जाएगा.
नूरानी मस्जिद तिराहा से करियप्पा चौराहा की ओर भी रहेगी नो एंट्री
बालूगंज चौकी चौराहा से सुभाष चंद्र मूर्ति चौराहा एसएसपी आवास मार्ग की ओर सभी प्रकार के वाहन नहीं आने दिए जाएंगे.
सौदागर लाइन चौकी चौराहा से जीपीओ चौराहा की ओर भी आने वाले वाहनों की रहेगी नो एंट्री
नंद सिनेमा चौराहा से तारघर चौराहा की ओर भी सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित
कंपनी गार्डन चौराहा कमिश्नरी आवास चौराहा से पंचवटी चौराहा व करियप्पा चौराहा की ओर भी सभी प्रकार के वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे.
क्लब चौराहा से फूल सैयद चौराहा माल रोड की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्जन एमजी रोड सदर रोड व अन्य वैकल्पिक मार्गों से किया जाएगा.
फूल सैयद चौराहा से क्लब चौराहा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन पुरानी मंडी चौराहा से आगरा किला यमुना किनारा मार्ग व अन्य वैकल्पिक मार्गों से किया जाएगा