आगरालीक्स…आगरा में सुबह—शाम की सर्दी और दिन में तेज धूप. तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंचा. न्यूनतम तापमान अभी भी कम. जानें मौसम का अपडेट
आगरा में मौसम बदल रहा है और इसके कारण लोग बीमार हो रहे हैं. सुबह शाम जहां अभी भी सर्दी महसूस की जा रही है और ठंडी हवाएं चल रही हैं तो वहीं दिन में तेज धूप निकलना शुरू हो गई है. तेज धूप निकलने से दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया है वहीं रात का तापमान अभी भी सामान्य के बराबर है.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम में बदलाव जारी है जिसके कारण बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बीमार हो रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है और निजी अस्पतालों में भी मरीज काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. चिकित्सकों ने इस मौसम में लापरवाही न बरतने की सलाह दी है. चिकित्सकों के अनुसार इस समय ठंडा पानी पीना या फिर गर्मी वाले कपड़े पहनना नुकसान दायक हो सकता है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 29/02/24) 30.6
Departure from Normal(oC) 3
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 29/02/24) 12.0
Departure from Normal(oC) –