Agra News: Smart LED, water cooler, RO system, overhead water tank given to primary school in Agra…#agranews
आगरालीक्स..आगरा में प्राइमरी स्कूल को स्मार्ट एलईडी, वाटर कूलर, आरओ सिस्टम, ओवरहैड वाटर टैंक भेंट किए गए हैं, ताकि प्रचंड गर्मी में बच्चों को न हो कुछ परेशान. लायंस क्लब आगरा प्रयास की शानदार पहल
गर्मी के तीखे तेवर बच्चों की सेहत पर भारी पड़ रहे हैं। प्रचंड गर्मी के बीच स्कूल जा रहे नौनिहाल बेहाल न हों इसके लिए लायंस क्लब आगरा प्रयास आगे आया है। क्लब ने बापू नगर, खंदारी स्थित आकांक्षा सर्वोदय प्राइमरी विद्यालय में बच्चों के लिए राहत और शैक्षणिक सामग्री भेंट की। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि मंडलायुक्त कीं धर्मपत्नी एवं आकांक्षा महिला समिति कीं अध्यक्ष डा. प्रीति गुप्ता ने बच्चों को अशीवर्चन देकर की। बच्चों से कहा कि हमेशा अपने माता-पिता और शिक्षकों का कहना मानें, उनका सम्मान करें, पढ़-लिखकर कामयाब बनें। भाजपा महिला मोर्चा कीं प्रदेश उपाध्यक्ष बबिता चौहान ने शिक्षकों और लायंस क्लब प्रयास के जज्बे को सराहा। कहा कि विद्यालय के शिक्षक पूरी मेहनत और लगन से बच्चों को पढ़ा रहे हैं, जिससे लगता है कि यह बच्चे निश्चित ही देश के अच्छे नागरिक बनेंगे।

नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे कीं धर्मपत्नी प्रियंका जी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इनके शिक्षण में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। लायंस इंटरनेशनल के डायरेक्टर एंडोर्सी जितेंद्र चौहान ने क्लब से जुडे़ संस्मरण सुनाए। कहा कि लायंस क्लब प्रयास बेहतरीन कार्य कर रहा है। इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है। लायंस क्लब 321-सी2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि 16 नए क्लब इस वर्ष शुरू हुए हैं और बेहतरीन सेवा कार्य कर रहे हैं।
आकांक्षा सर्वोदय विद्यालय कीं प्रधानाचार्या डा. सरोज प्रशांत ने विद्यालय की व्यवस्थाओं पर प्रकाश डाला। लायंस क्लब प्रयास के अध्यक्ष कुमार कृष्ण गोयल, सचिव रितेश मांगलिक और कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी। कहा कि हरदयाल विकलांग केंद्र, एक पहल विद्यालय, कोरोना वैक्सीनेशन आदि में क्लब ने इस वर्ष काफी सराहनीय कार्य किए और यह निरंतर जारी रहेंगे। को आॅर्डिनेटर अशु मित्तल ने संचालन किया और अतिथियों का परिचय कराया। चार्टर्ड प्रेसीडेंट संजीव मित्तल ने समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे जहां भी मौका मिले सेवा कार्यों से जरूर जुड़ें।
इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से स्कूली बच्चों की आॅनलाइन शिक्षा हेतु स्मार्ट एलईडी टीवी, वाटर कूलर, आरओ सिस्टम और ओवरहैड वाटर टैंक विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं शिक्षकों को भेंट किए। इस अवसर पर आकांक्षा महिला समिति कीं सचिव सुभाषिनी पालीवाल, कोषाध्यक्ष अपर्णा पालीवाल, मयूरी मित्तल, दिव्या गोयल, मीनाक्षी मोहन, शीनू कोहली, आशु जैन, तनुजा मांगलिक, वीना पोद्दार, शिवांगी अग्रवाल, दीपाली खेत्रपाल आदि मौजूद थे।