आगरालीक्स…. आगरा में काम्प्लेक्स, दुकान सहित पांच निर्माण सील, हॉस्पिटल में अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई के लिए नोटिस। मुख्यालय ने मांगी अवैध निर्माण कराने वाले कर्मचारियों की सूची.
आगरा में उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के क्षेत्र कमला नगर, आवास विकास कॉलोनी, ट्रांस यमुना कॉलोनी में आवासीय मकानों में व्यावसायिक निर्माण कर लिए गए। इसी तरह के एक मामले में आवासीय निर्माण को व्यावसायिक करने के लिए रिश्वत के मामले में अधिकारियों को निलंबित किया गया था। इसके बाद से आगरा में आवास एवं विकास परिषद के प्रवर्तन दल द्वारा अवैध निर्माणों को सील किया जा रहा है। ( Agra News : Complex, Shop, Five construction seal by Awas Vikas Parishad)
पांच निर्माण किए सील
प्रवर्तन दल की टीम ने कमला नगर के डी ब्लॉक में नितिन कोहली द्वारा किए गए निर्माण, एफ ब्लॉक में राजकुमार जापरा व नानक जापरा के निर्माण, एफ ब्लॉक में ही राजीव जैन के निर्माण, एक ब्लॉक में संतोष्ज्ञ जैन, बी ब्लॉक में मुरारीलाल अग्रवाल द्वारा किए गए निर्माण को सील कर दिया।
कर्मचारियों की मांगी गई सूची
इस मामले में मुख्यालय से अवैध निर्माण कराने के मामले में संलिप्त कर्मचारियों की सूची मांगी गई है। अतुल कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद का मीडिया से कहना है कि दोषी कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।