Agra News: Councilors will give slogan of ‘Chalo Kothi Meena Bazaar’ in their respective wards…#agranews
आगरालीक्स….आगरा के सभी भाजपा पार्षद अपने—अपने वार्डों में देंगे ‘चलो कोठी मीना बाजार’ का नारा. 7 मार्च को हो रहा है ये बड़ा आयोजन
कोठी मीना बाजार में सात मार्च को होने वाले भाजपा अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन के लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। भाजपा पदाधिकारी महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इसी क्रम में महासम्मेलन की सर्व व्यवस्था प्रमुख और महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय पर भाजपा पार्षदों के साथ महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक की। महापौर ने पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने वार्ड में जाकर सभी लाभार्थियों से संपर्क करें और सभी योजनाओं का उन्हें लाभ मिला है या नहीं, इसका फीडबैक लें।
इसके साथ ही सात तारीख को होने वाले अनुसूचित वर्ग मोर्चा के महासम्मेलन में कोठी मीना बाजार पहुंचकर अपने यशस्वी नेताओं को आशीर्वाद देने के लिए निमंत्रित करें। महापौर ने सभी पार्षदों से कहा कि कोशिश करें कि आप अपने वार्ड से कम से कम एक हजार लोगों को कोठी मीना बाजार लेकर पहुंचें। अपने-अपने वार्ड में चलो ‘कोठी मीना बाजार’ का नारा दें।