आगरालीक्स…आगरा में विवि ने स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 33 प्रतिशत सीटें बढ़ाई. आगरा कॉलेज में कल से काउंसलिंग…
आगरा कॉलेज, आगरा के प्राचार्य प्रो. सीके गौतम ने सूचित किया है कि डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा द्वारा सत्र 2025–26 में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु 33 प्रतिशत सीटों की वृद्धि की गई है। विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाई गई सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कराने के उद्देश्य से कॉलेज स्तर पर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
तारीखें की घोषित
इस कार्यक्रम के अंतर्गत बी.एससी. (गणित एवं जीवविज्ञान) पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग 10 अक्टूबर 2025 को भौतिकी विभाग, आगरा कॉलेज में आयोजित की जाएगी। बी.एससी. की प्रवेश प्रक्रिया प्रवेश समन्वयक प्रो. भूपेंद्र कुमार चिकारा के द्वारा संपन्न की जाएगी।
इसी दिन 10 अक्टूबर 2025 को बी.बी.ए./बी.सी.ए. पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग आगरा कॉलेज परिसर में आयोजित होगी।
बी.एससी. (बायोटेक) पाठ्यक्रम की काउंसलिंग 11 अक्टूबर 2025 को बायोटेक विभाग, आगरा कॉलेज में आयोजित की जाएगी।
वहीं बी.ए. पाठ्यक्रम की काउंसलिंग 13 अक्टूबर 2025 को स्टाफ रूम, आगरा कॉलेज में आयोजित होगी, जो प्रवेश समन्वयक प्रो. मृणाल शर्मा के द्वारा संपन्न की जाएगी।
बी.कॉम पाठ्यक्रम की काउंसलिंग भी 13 अक्टूबर 2025 को बी.कॉम विभाग, आगरा कॉलेज में आयोजित होगी।
सभी काउंसलिंग सत्र प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेंगे। मीडिया प्रभारी डॉ गौरव कौशिक ने कहा कि सभी पात्र अभ्यर्थियों निर्धारित तिथियों पर अपने आवश्यक मूल प्रमाणपत्रों सहित उपस्थित होकर अपनी प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करें।