आगरालीक्स..Agra News : दर्दनाक हादसा आगरा में एक्सप्रेस वे पर महाकुंभ से स्नान कर लौटते समय कार अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ जा रहे वाहन से टकराई। पति, पत्नी, बेटा और बेटी की मौत। ( Agra News : Couple & two children died after car turn turtle on Agra-Lucknow Expressway returning from Mahakumbh#Agra )
दिल्ली के उत्तम नगर सुभाष पार्क गली नंबर तीन के रहने वाले 41 साल के ओम प्रकाश अपनी पत्नी पूर्णिमा, 11 साल की बेटी, चार साल के बेटे के साथ कार से महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे। कुंभ में स्नान करने के बाद अपने घर के लिए आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से लौट रहे थे।
कार अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ से आ रही डीसीएम में जा घुसी
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में रविवार देर रात कार अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकराई। इसके बाद पलटते हुए दूसरी तरफ जा पहुंची, इसी दौरान डीसीएम आ गई। कार से डीसीएम टकरा गई।
हादसे में पूरे परिवार की मौत
हादसे की तेज आवाज होने के बाद पुलिस पहुंच गई। कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में ओम प्रकाश, उनकी पत्नी के साथ ही बेटी और बेटों की मौत हो गई।