आगरालीक्स…आगरा में गोपाष्टमी पर हुआ गौ, गांव, ग्वाल और गोपाल उत्सव…श्रीमन:कामेश्वर ग्रामीण संस्था ने किया गायों का पूजन…गायों के लिए लगाए गए 56 भोग
भगवान श्रीकृष्ण ने आज ही के दिन गोचारण का शुभारंभ किया था। उसी श्रद्धा में आयोजित उत्सव में पूरा ग्रामीण क्षेत्र ब्रज बन गाय और वहां के निवासी ब्रजवासी। सभी बहुत श्रद्धा के साथ इस उत्सव में शामिल हुए। गोवंश के लिए 56 भोग लगाए गए। शमशाबाद रोड, गढ़ी ईश्वरा, दिगनेर गो, गांव, ग्वाल और गोपाल उत्सव श्रीमनःकामेश्वर ग्रामीण संस्थान द्वारा मनाया गया, जिसमें भरपूर आनंद की बरसात हुई।
संस्थान की गौशाला से गोवंश के साथ श्रीमनःकामेश्वर मंदिर के मंहत योगेशपुरी कृष्ण के रूप में गोचारण करते हुए निकले। उनके साथ श्रीमनःकामेश्वर मठ के प्रशासक हरिहरपुरी भी थे। उनके साथ अन्य ग्रामीण भी ग्वालबाल के रूप में शामिल थे। जगह-जगह सभी पर पुष्प वर्षा की गई और गायों का पूजन भी किया गया। इस दौरान गोवंश के लिए लगाए गए 56 भोग भी आकर्षण का केंद्र रहे। गोधूलि बेला में संस्थान में दीपमालिका का आयोजन किया गया। जिसमें पूरा क्षेत्र झिलमिला उठा। मौके पर रहे महामण्डलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद महाराज, शंकराचार्य आश्रम, हरिद्वार, स्वामी श्री हरीशंकर गिरी श्री यंत्र मंदिर कनखल हरिद्वार, महंत योगेश पुरी महाराज आदि लोग मौजूद रहे।