Agra News: Cracks appeared in the houses of Moti Katra area due to the construction of Agra Metro…#agranews
आगरालीक्स…आगरा मेट्रो के निर्माण से मोती कटरा क्षेत्र के मकानों में आई दरार, मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा—प्रशासन तुरंत राहत के दे निर्देश और मेट्रो टीम करे नुकसान की भरपाई
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से आगरा में चल रही आवागमन सुगम करने की मेट्रो परियोजना से आगरा के लोगों को आने वाले दिनों में बड़ी राहत मिलेगी। वर्तमान में चल रहे मेट्रो निर्माण की वजह से शहर के कई इलाकों में जर्जर और पुराने मकानों में दरारें आ रहीं हैं। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के निर्माण की वजह से दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मोती कटरा में कई मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर बीते दिन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने क्षेत्र में भ्रमण कर मकानों की स्थिति और नुकसान के बारे में जानकारी ली थी।
क्षेत्र में हुए नुकसान और जनता की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सर्किट हाउस में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं मेट्रो अधिकारियों के साथ बैठक की। योगेंद्र उपाध्याय ने जिलाधिकारी से बात कर पीड़ित परिवारों की हुई क्षति का नुकसान आंकलन की बात कही। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार विकास के लिए संकल्पित है लेकिन किसी भी जन सामान्य का नुकसान विकास कार्य की वजह से नहीं होने दिया जाएगा। योगेंद्र उपाध्याय ने मेट्रो अधिकारियों को बताया कि मेट्रो निर्माण की वजह से मोती कटरा क्षेत्र में सीवर समस्या भी उत्पन्न हुई है जिसका नगर निगम से मिलकर समाधान कराया जाए। जिन मकानों में नुकसान हुआ है इसकी क्षतिपूर्ति मेट्रो कॉरपोरेशन के अधिकारियों द्वारा की जाए। कैबिनेट मंत्री ने कहा मेट्रो प्रशासन की लापरवाही की वजह से क्षेत्र के कई मकान गिरने की स्थिति में है जिसकी वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। मेट्रो निर्माण में जिम्मेदार अधिकारियों की और से अभी तक पीड़ित परिवार से मुलाकात ना करने पर कैबिनेट मंत्री ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा एसा हरगिज नहीं होने दिया जाएगा।
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>निर्माण दाई संस्था की टेक्निकल टीम मौके पर करे मुआयना
सर्किट हाउस में बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने जिलाधिकारी की मौजूदगी में मेट्रो अधिकारियों से कहा मोती कटरा क्षेत्र में मेट्रो निर्माण की वजह से घरों में आई दरार और मकान के क्षतिग्रस्त होने का नुकसान लोक निर्माण विभाग एवं अन्य किसी सरकारी निर्माण दाई संस्था की तकनीकी टीम से कराया जाए। क्षतिपूर्ति आकलन के बाद पीड़ित गृह स्वामियों को मेट्रो कॉरपोरेशन की ओर से मुआवजा और राहत प्रदान की जाए। ज्यादा छतिग्रस्त हुए मकान स्वामियों के रहने की व्यवस्था भी मेट्रो कॉरपोरेशन की ओर से कराई जाए।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के साथ जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मेट्रो के प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष मिश्रा, मेट्रो के पीडी अरविंद राय, पार्षद मुन्ना सिंह प्रजापति, सुनील करमचंदानी रितेश शुक्ला, संतोष चाहर मौजूद रहे।