आगरालीक्स…आगरा में जी20 मेहमानों के लिए शहनाई भी बजेगी और डांडिया और गिद्धा भी होगा. जानिए कैसे और कहां—कहां होगा इन वीआईपी का स्वागत…
मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में जी-20 प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों के लिए मण्डलायुक्त सभागार में सम्बन्धित विभागों के समन्वय के लिये बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सांस्कृतिक विभाग द्वारा प्रतिनिधियों के एयरपोर्ट पर स्वागत हेतु कराये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को बताया, जिसमें शहनाई तथा विभिन्न वाद्य यंत्र एवं डांडिया, गिद्धा, बंजारा व मयूर नृत्य शामिल रहेंगे, रास्ते में भी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेंगी। जी-20 प्रतिनिधिमण्डल हेतु रास्ते में विभिन्न विषयों पर फूलों की रंगोली, आमजन द्वारा पुष्प वर्षा तथा छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों में फ्लैग व गुब्बारे लेकर स्वागत की योजना पर विचार किया गया।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
मण्डलायुक्त ने रास्ते में फ्लैग पोल लगाने, सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन तथा स्वागत हेतु सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में मण्डलायुक्त को सभी विभागों द्वारा दिये गये कार्यों की प्रगति से अवगत कराया गया। उद्यान विभाग द्वारा मार्ग में आने वाले खाली भू-खण्डों पर पुष्प प्रदर्शनी लगाने, डॉ बीआर आम्बेडकर विश्वविद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन कराये जायेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकन्डन, अपर जिलाधिकारी (प्रो.) हिमांशु गौतम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूजा गुप्ता एवं समस्त अपर सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।