Agra News: Dead body of a female teacher found on the roadside…#agranews
आगरालीक्स…सड़क किनारे मिली महिला टीचर की लाश. गले पर थे नीले निशान. हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में एक महिला टीचर की लाश सड़क किनारे मिली है. उसके गले पर नीले निशान थे. परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और छानबीन में जुट गई है.
यहां का है मामला
मामला थाना नसीरपुर क्षेत्र का है. सोमवार शाम चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि गांव पुन्नछा रोड पर एक महिला का शव पड़ा है. इस पर पुलिस इंस्पेक्टर राजीव राघव व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बाद में उसकी शिनाख्त 40 वर्षीय कमलेश निवासी पेमेश्वर गेट के रूप में की. मृतक कमलेश टीचर थी. और प्राथमिक विद्यालय पमेश्वर गेट में सहायक अध्यापिका के रूप में कार्यरत थीं. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस छानबीन कर रही है. परिजनों का कहना है कि वह अपनी सहेली सीमा के घर जाने की कहकर निकली थीं.