Friday , 14 February 2025
Home बिगलीक्स Good News: Greenfield Express and Heritage City get approval in Vrindavan…#mathuranews
बिगलीक्स

Good News: Greenfield Express and Heritage City get approval in Vrindavan…#mathuranews

आरालीक्स…आगरा—मथुरा पांच साल में बदले—बदले दिखेंगे. वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस और हेरिटेज सिटी. आगरा में ये होगा काम

शासन की ओर से आगरा मथुरा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. दोनों ही जगहों में कई सिटी विकसित किए जाने की योजनाएं हैं. आगरा में जहां ग्रेटर आगरा, न्यू आगरा के साथ कई सोसाइटीज विकसित किए जाने की परियोजनाओं पर काम चल रहा है तो वहीं मथुरा में आज नई हेरिटेज सिटी परियोजना को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में ब्रज विकास परिषद की बैठक में स्वीकृति मिल गई है.

यमुना एक्सप्रेस वे से बांकेबिहारी मंदिर तक बनेगी हेरिटेज सिटी
मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को हुई ब्रज विकास परिषद की बैठक में यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने हेरिटेज सिटी परियोजना का प्रस्तुतीकरण दिया. प्रदेश की क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति की स्वीकृति के बाद विकासकर्ता चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. यमुना प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेस-वे से बांके बिहारी मंदिर तक ग्रीन फील्ड कारिडोर बनाकर हेरिटेज सिटी विकसित करने योजना तैयार की है.

यमुना एक्सप्रेस-वे के 101 किलोमीटर से यमुना नदी तक 6.9 किलोमीटर लंबा चार लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे के दोनों और हेरिटेज सिटी विकसित किया जाएगा. प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर काम आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश की निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति की स्वीकृति के लिए इसे रखा जाएगा. हेरिटेज सिटी परियोजना यमुना प्राधिकरण के फेस टू में शामिल है, इसके लिए मास्टर प्लान में संशोधन किया जाएगा. जल्द ही इस संबंध में लखनऊ में बैठक होगी.

सांसद हेमा मालिनी के साथ जल्द बैठक
मथुरा की संसद हेमा मालिनी ने पिछले दिनों यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में औद्योगिक गतिविधियों को शुरु करने का आग्रह किया था. प्राधिकरण ने मथुरा जिले में औद्योगिक गतिविधियों के मद्देनजर रिपोर्ट तैयार की है. इस पर जल्द ही सांसद और प्राधिकरण अधिकारियों की बैठक होगी. सहमति बनने के बाद औद्योगिक गतिविधियों के लिए जमीन अधिग्रहण और भूखंड योजना की रूपरेखा तैयार की जाएगी..

आगरा में इन परियोजनाओं पर चल रहा काम
आगरा में भी कई सिटी परियोजनाओं पर काम चल रहा है. रहनकलां में जहां ग्रेटर आगरा को विकसित करने का प्लान पर काम चल रहा है तो वहीं जलेसर रोड पर नया आगरा बसाने की योजना है. इसके अलावा आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से दो नई सोसाइटीज बनाई जा रही है. ककुआ—भांडई के पास सोसाइटी का काम तेजी से चल रहा है तो वहीं रिंग रोड पर भी एक बड़ी सोसाइटीज बनाई जा रही है.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Girlfriend reached police station with child three hours before marriage…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दूल्हे के घोड़ी चढ़ने से तीन घंटे पहले बच्चा गोदी...

बिगलीक्स

Agra News: Strict orders to effectively implement the rule of no helmet no petrol in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में क्या पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के दिया जा रहा...

बिगलीक्स

Agra News : No Vehicle on MG Road from 4 PM today#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में आज शाम चार बजे के बाद...

बिगलीक्स

Agra News : Malnourished child refer to CHC#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : .आगरा में कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर सीएचसी...