Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Dead body of youth missing for four days found on railway line in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में चार दिन से लापता युवक का शव रेलवे लाइन पर मिला. एक युवती से प्रेम करता था युवक, शादी तय होने पर युवती ने कर दी थी बात करना बंद, पुलिस कर रही जांच
आगरा के थाना कमला नगर स्थित लाल मस्जिद बल्केश्वर का रहने वाला 20 वर्षीय शिवम पिछले चार दिन से लापता था. वह एक फैक्ट्री में काम करता था. परिजनों के अनुसार 29 दिसंबर को शिवम 200 रुपये लेकर घर से निकला था लेकिन इसके बाद नहीं लौटा. उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला परिजनों ने कमला नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस को पता चला कि 29 दिसंबर को एक युवक का शव ईदगाह रेलवे स्टेशन आउटर पर पड़ा मिला था. उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. इस पर थाना कमला नगर पुलिस ने परिजनों के साथ आज पोस्टमार्टम हाउस जाकर देखा तो शव की पहचान शिवम के रूप में हुई. यह देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उन्होंने युवक के शव को वाटरवक्र्स पर रखकर जाम लगा दिया लेकिन पुलिस ने किसी तरह समझाकर शांत करा दिया.
परिजनों का आरोप—युवती से प्रेम करता था शिवम
परिजनों का आरोप है कि शिवम एक युवती से प्रेम करता था. एक सप्ताह पहले युवती का रिश्ता दूसरी जगह तय हो गया. इस पर युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था. आरोप है कि युवती के परिजन शिवम को धमकी दे रहे थे. शिवम के परिजनों का कहना है कि शिवम के गायब होने पर जब युवती के परिजनों से पूछताछ की तो वह उसे टहलाते रहे. कभी यहां तो कभी वहां उसे देखने की बात कहने लगे.
परिजनों ने शिवम की षड्यंत्र के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है. प्रभारी निरीक्षक कमला नगर का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.