Hit And Run : Transport association appeal drivers to call off strike, 106 (2) still not implement
आगरालीक्स …हिट एंड रन मामले में सरकार और ट्रांसपोर्टरों में सुलह, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने ड्राइवरों से हड़ताल वापस लेने के लिए कहा, अभी लागू नहीं होगा नया कानून।
हिट एंड रन में 10 साल की सजा और जुर्माने का विरोध करते हुए देश भर में ड्राइवरों द्वारा की गई हड़ताल से हालात बिगड़ गए। मंगलवार रात होते होते देश भर के पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इसी बीच गृह मंत्रालय में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ ट्रासंपोर्ट संगठन की बैठक हुई।
आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के चेयरमैन मलकीत सिंह बल ने बताया कि 106 2 जिसमें 10 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है उस कानून को लागू नहीं होंगे देंगे। कहा कि सभी ड्राइवरों का आश्वासन देते हैं कि यह कानून लागू नहीं होने देंगे।