Agra News: Decorated Rakhi market in Agra. These rakhis are most in demand…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सजा राखी का बाजार. इन राखियों की डिमांड सबसे ज्यादा. बच्चों के लिए भी आईं आकर्षक लुभावनी राखियां
आगरा में रक्षाबंधन पर्व को लेकर राखी का बाजार सज गया है. दिल्ली से तैयार होकर आ रही जरकिन और मेटल की राखियों की डिमांड इस बार सबसे अधिक है. रूद्राक्ष राखी का रंग भी अलग है. कार्टून वाली राखी बच्चों के लिए आकर्षण बनी हुई हैं. बाजार में राखियों की कीमत 10 रुपये से शुरू है और 300 से 400 रुपये तक की राखियां बाजार में मिल रही हैं.
रक्षाबंधन की खरीदारी शुरू हो गई हैं. बच्चों के लिए बाजार में कार्टून और खिलौने वाली राखियां खूब लुभा रही हैं. दिल्ली के बाजार से आई रंग बिरंगी राखियां महिलाओं को खूब पसंद आ रही हैं. जरकिन, मेटल, गोटा चांदी और मोतियां से सजी सजी राखी सबसे महंगी हैं. पुराने बाजार में लगी राखियों की दुकानों पर 10 रुपये से लेकर 120 रुपये तक की राखियां उपलब्ध हैं. इसके अलावा ब्रेसलेट, जरकिन, घुंगरू, मोती वाली राखी उपलब्ध है.
बाजार में कई साल पहले फोम वाली राखी का चलन अधिक था. इस बार फिर फोम वाली राखी बाजार मेें नजर आ रही है. बड़े चक्र वाली राखी भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हैं.