आगरालीक्स…आगरा में पिक एंड ड्रॉप ड्राई क्लीनिंग और लॉन्ड्री की डिमांड बढ़ी, पॉश कॉलोनियों, मार्केट्स में वैन आती है और कपड़े धोकर 48 घंटे में वापस दे जाती है…जानें चार्ज और खासियत
आगरा में लोगों के रहने का तरीका बहुत व्यस्त होता जा रहा है। पति और पत्नी दोनों काम कर रहे हैं। बाहर से आकर भी युवा काम कर रहे हैं। यहां अधिकांश एम्पलॉयर भी सप्ताह में छह दिन काम लेते हैं। ऐसे में एक संडे ही रह जाता है। देखा जाए तो संडे को सिर्फ आॅफिस नहीं जाना है बाकी घर के काम पूरे होते हैं तो इस लिमिटेड टाइम को कपड़े धोने पर नहीं लगाना चाहते। यही कारण है कि पिक एंड डिलीवरी ड्राई क्लीनिर्स और लॉन्ड्री सर्विस की डिमांड बढ़ गई है।
बताया जा रहा है कि देश में प्रमुख लॉन्ड्री और ड्राई क्लीन सर्विसेज प्रदाता टंबल ड्राई आगरा में अपनी सेवाएं दे रही है। वहीं एक अन्य कंपनी वेस्टेंड ड्राई क्लीनिर्स आगरा में लोगों को घर बैठे ही कपड़े धुलाई, ड्राई क्लीनिंग समेत दूसरी सुविधाएं दे रही है। इसके लिए कंपनी के दिए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके अपना एड्रेस नोट कराना होता है। इसके बाद दिए हुए समय के भीतर कंपनी की वैन पहुंचती है और कपड़े पिक करती है, 48 घंटे की समय सीमा में कपड़े धोने और क्लीन करने के बाद यही वैन डिलीवर भी करती है।
कमला नगर, विजय नगर, गांधी नगर, संजय प्लेस, खंदारी क्षेत्र में रहने वाले तमाम लोगों को यह सुविधा रास आ रही है। क्लीनिंग के चार्ज 100 रूपये से शुरू होकर 500 रूपये तक और वजन के हिसाब से हैं। जानकारों का कहना है कि शहर में कई कंपनियां हैं जो आॅर्गनाइज लॉन्ड्री का काम कर रही हैं। एक तरह से यह अच्छा ही है। धोबीघाटों पर जहां कपड़े मैनुअल धोए जाते हैं वहां कपड़े को साफ करने के लिए कितना डिटर्जेंट या कैमिकल यूज होना है यह निर्धारित नहीं है। इसमें अंतर हो सकता है, लेकिन आॅर्गनाइज लॉन्ड्री में यह मशीनों से निर्धारित होता है। तो हर बार आपके कपड़े को वॉश करने के लिए एक निर्धारित मात्रा में कैमिकल ही यूज किया जाता है जिससे कपड़े के खराब होने की संभावना भी कम रहती है। दूसरा इससे खतरनाक कैमिकल नदी के पानी में मिलने का खतरा भी नहीं होता है।
वेस्टेंड पिक एंड ड्रॉप ड्राई क्लीनर्स के एक प्रतिनिधि ने बताया कि उनकी कंपनी अपने ग्राहकों को ड्राई क्लीनिंग, लॉन्ड्री एंड आइरनिंग, लैदर एंड स्वेड केयर, अपोल्स्टरी क्लीनिंग की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। लोगों के बीच यह सुविधा तेजी से लोकप्रिय हो हुई है।