आगरालीक्स…आगरा के बड़े जूता उद्योगपति से 5 करोड़ की मांग. इनकम टैक्स का डर दिखाकर भेजी चिट्ठी. रकम लेने आए दो युवक पकड़े
आगरा के प्रमुख जूता उद्योगपति और फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग परिषद केे चेयरमैन पूरन डावर से पांच करोड़ रुपये की मांग की गई. इनकम टैक्स का डर दिखाकर कारोबारी को एक चिट्ठी भेजी गई जिसमें कार्टन में रुपये भेजने के लिए कहा. कारोबारी ने कार्टन में रुपयों की जगह कागज भरकर भेजे. चाय की दुकान पर जैसे ही दो युवक कार्टन लेने के लिए पहुंचे पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया. इनसे पूछताछ की जा रही है.
आगरा के बड़े जूता कारोबारी और हाल ही में फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद के चेयरमैन नियुक्त किए गए कारोबारी पूरन डावर को यह चिट्ठी भेजी गई थी. इसमें भेजने वाले ने खुद को डावर परिवार का शुभचिंतक और आयकर विभाग में पहुंच वाला बताया. इस चिट्ठी के जरिए पांच करोड़ रुपये की मांग की गई. पत्र मिलने के बाद पूरन डावर ने मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नर को दी. पुलिस सने तुरंत विशेष टीम बनाकर जाल बिछाया. कारोबारी से पांच करोड़ रुपये कार्टन में भरकर भेजने के लिए कहा था. इस पर कारेाबारी ने पुलिस के कहे अनुसार एक कार्टन में रुपयों की जगह किताब भरकर बताए हुए स्थान पर पहुंचा दी.
चाय की दुकान पर जैसे ही दो लोग कार्टन लेने आए, पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. एसीपी हरीपर्वत के अनुसार मामले में तहरीर मिली है. पकड़े गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि इसमें किसी अंदरूनी शख्स की मदद तो नहीं है.