आगरालीक्स…आगरा में एफएसडीए ने 290 ली. रिफाइंड और 73 किलो सरसों का तेल किया जब्त. दिवाली से पहले मिलावट की जांच को 26 खाने—पीने की चीजों के लिए सैंपल, जांच को भेजे
आगरा में दीपावली से पहले खाने—पीने की चीजों में मिलावट आदि की जांच के लिए एफएसडीए की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है. हर दिन दुकानों, स्टोरों,शोरूम आदि पर जाकर सैंपल लिए जा रहे हैं. सोमवार को भी टीम की ओर से घी, बर्फी, लड्डू, रसमलाई, सरसों का तेल, रिफाइंड सहित 26 चीजों के सैंपल लिए गए हैं. टीम ने बोदला के शांतिकुंज स्थित नाहर सिंह तेल वाला के पास से 290 ली. रिफाइंड सोयाबीन आयल को जब्त किया है तो वहीं रुनकता में शिव डेली नीड्स के पास से 73 किलो सरसों का तेल जब्त किया है.
देखिए कहां—कहां क्या हुई कार्रवाई

