3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Demand to change the date of public holiday on 24th November 2024…#agranews
आगारालीक्स…आगरा सहित यूपी में 24 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की तिथि बदलने की मांग. 6 दिसंबर रखने को कहा गया
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से नवंबर माह की 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी गुरुपर्व का सामूहिक अवकाश घोषित किया गया है. लेकिन इस सार्वजनिक अवकाश की तिथि को बदलने की मांग की गई है. सिख समाज के अनुसार नानक शाही कैलेंडर के अनुसार हिंद की चादर साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी गुरुपर्व 21 मघर वि 2081 यानि 6 दिसंबर को है, न कि 24 नवंबर को.
इस संबंध में ब्रज क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री बंटी ग्रोवर के अनुसार 24 नवंबर के सार्वजनिक अवकाश की तिथि को 6 दिसंबर करने को कहा गया है. इसके लिए उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सरदार परविंदर सिंह एवं उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक एवं वक्फ राज्य मंत्री दानिश आजाद द्वारा मुख्यमंत्री से अवकाश की तिथि को परिवर्तन करने के लिए निवेदन किया गया है.