Agra News: University warns 24 colleges including 10 examination centers
Agra News: Dense fog and cold wave chances in Agra for a this week, know the forecast here…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एक सप्ताह तक घना कोहरा और शीतलहर. जमकर ठंड छुड़ाएगी कंपकंपी..जानें मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में कोहरा और शीतलहर का प्रभाव अब दिखाई देने लगा है. नये साल की शुरुआत आगरा में घना कोहरा से हुई है. साल के पहले दिन आज सुबह आगरा घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया. सुबह 10 बजे तक कोहरे का प्रभाव आगरा में देखा गया. ठंड के कारण लोग ठिठुरते नजर आए. हालांकि दिन निकलने के साथ—साथ कोहरा छंटता गया और धूप के दर्शन हुए लेकिन धूप में भी आज ठंड का अहसास हो रहा था. शाम होने के बाद शीतलहर चलने लगी जिसके कारण आगरा के तापमान में कमी आई है.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से एक डिग्रीह सेलिसयस अधिक रहा.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में घना कोहरा और शीतलहर के आसार हैं. तापमान में जबर्दस्त गिरावट देखने को मिल सकती है. न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है.