Agra News: Devotional wave raised in Shrishyam Teej festiva…#agranews
आगरालीक्स…ऐसा है हारे का सहारा, लगता है सबसे ही प्यारा…आगरा में खाटू श्याम के भजनों पर झूम उठे लोग. श्रीश्याम तीज महोत्सव में उठी भक्तिमय स्वर लहरी
मेरे सिर पर सदा तेरा हाथ रहे, मेरा सांवरा हमेशा मेरे साथ रहे…, खाटू का बुलावा कैसे आता है….भरदे श्याम झोली…क्या तुम्हें पता है ऐ भक्तों, मेरे श्याम बड़े दिलवाले हैं…जैसे भजनों की भक्तिमय स्वर लहरियां 12 से अधिक घंटे तक गूंजती रहीं और आस्था की हिलोरें जोर पकड़ती रहीं। इत्र और पुष्प की वर्षा के मध्य दिव्य भव्य दरबार सजाया गया श्री श्याम आस्था परिवार, आगरा (खाटूधाम) द्वारा 12 वें वार्षिकोत्सव श्रीश्याम तीज महोत्सव में।
सोमवार को लोहामंडी स्थित अग्रसेन भवन में हुए श्रीश्याम तीज महोत्सव में 12 घंटे का अखंड श्याम कीर्तन अखाड़ा हुआ। किंतु आस्था की लहर कुछ इस तरह जोर पकड़ती रही कि दोपहर 12 बजे आरंभ हुआ अखंड़ कीर्तन चलता रहा। शुभारंभ श्याम बाबा की जोत जलाकर किया गया। भव्यता से सजे श्याम दरबार में शीतल पांडे (दिल्ली), मनोज शर्मा (ग्वालियर), इशिता शर्मा (पलवल), अंजली द्विवेदी (बरेली), मारुति नंदन (बरेली), अंकित गोयल (दिल्ली) और शिवम वर्मा (कानपुर) ने अपने सुरीले कंठ से भक्ति की रसधारा प्रवाह किया। भजनों के साथ भक्तों के लिए पूरे दिन श्याम रसोइ की व्यवस्था रही।
इस अवसर पर अध्यक्ष राहुल बंसल, उपाध्यक्ष अजय बंसल, संरक्षक वीरेन्द्र मेड़तवाल, कोषाध्यक्ष संजय मित्तल, महामंत्री शुभम, उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल(मई वाले), मीडिया प्रभारी सुमित मित्तल, विपिन मित्तल, अमित अग्रवाल, दिव्य मेड़तवाल, यश जैसवाल, आयुश जैन, राजीव तिवारी, रोहित अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, बीटू बंसल, प्रदीप जैन, वीरेंद्र सिंघल, डॉ टीएन अग्रवाल आदि ने संभालीं।