Agra News: Dhuliaganj intersection will be known as name of Veer Savarkar…#agranews
आगरालीक्स…आगरा का धूलियागंज चौराहा का नाम बदला. पार्षद अमित ग्वाला ने वीर सावरकर चौराहा रखने का रखा प्रस्ताव. इन चौराहों के भी नाम बदलने के प्रस्ताव हो चुके हैं पास
आगरा नगर निगम का अंतिम सदन भी एक चौराहा का नाम बदल गया. बुधवार को नगर निगम के सदन में भाजपा पार्षद अमित ग्वाला की ओर से धूलियागंज चौराहा का नाम वीर सावरकर के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव रखा गया लेकिन इस प्रस्ताव का सपा पार्षद राहुल चौधरी ने विरोध किया हालांकि ध्वनिमत से इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया.

ये नाम भी हुए स्वीकृत
यमुना विहार के पास स्थित (मनोहरपुर में) चौराहे का नाम निषाद राज गुहा
यमुनापार में रायल पब्लिक चौराहा का नाम जल एवं पर्यावरण संरक्षण समिति की सदस्य स्वर्गीय कमलेश गुप्ता के नाम से.
गांधी नगर, सूर्या टाकीज (पूर्व में) के सामने स्थित पार्क का नाम स्वर्गीय योगेंद्र सिंह चौहान.
शास्त्रीपुरम स्थित जोनल पार्क में चौराहा का नाम जोनल पार्क चौराहा.
पश्चिमपुरी चौराहा का नाम बारह सैनी समाज के इष्टदेव अक्रूर जी महाराज चौक
ट्रांसयमुना कालोनी फेस-2 में जी-ब्लॉक गुप्ता पैलेस से लेकर एफ-185 फेस-2 ट्रांस यमुना कालोनी की सड़क अब लोकतंत्र रक्षक सेनानी राम मूर्ति गुप्ता के नाम से
छीपीटोला चौराहा (भगवान महावीर चौक) से छीपीटोला तिकोना तक जाने वाले मार्ग-स्वर्गीय राजकुमार जैन राजू.
पुरानी विजय नगर कॉलोनी में विजय क्लब रोड एवं चौराहा का नाम श्री राम बाबू बंसल जी के नाम से
सुल्तानगंज की पुलिया का नाम बदलकर विकल चौक रखा गया है
मुगल रोड का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन मार्ग
घटिया आजम खां का नाम बदलकर श्री अशोक सिंघल मार्ग