आगरालीक्स…आगरा से अहमदाबाद के लिए 14 जनवरी से सीधी फ्लाइट मिलेगी. दो घंटे में पूरा होगा सफर. सप्ताह में 6 दिन चलेगी. जानें कितना होगा किराया और क्या है फ्लाइट की टाइमिंग
आगरा से अहमदाबाद फ्लाइट 14 जनवरी से शुरू होने जा रही है. इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है. आगरा से अहमदाबाद के लिए यह फ्लाइट 78 सीटर का प्लेन है. यह फ्लाइट सप्ताह में छह दिन संचालित होगी. आगरा से यह चौथे महानगर के लिए फ्लाइट शुरू होगी. फिलहाल आगरा से बंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद के सीधे फ्लाइट है.
जानें टाइमिंग
अहमदाबाद से आगरा के लिए फ्लाइट सुबह 11 बजकर 35 मिनट से उड़ान भरेगी जो कि आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर दो घंटे बाद यानी दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर आ जाएगी. आगरा से दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर अहमदाबाद के लिए फ्लाइट जाएगी जो कि वहां शाम 4 बजे तक पहुंच जाएगी. आगरा से अहमदाबाद के लिए इंडिगो एयरलाइंस का किराया 4499 रुपये से शुरू होगा.
इन शहरों के लिए सबसे अधिक डिमांड
आगरा से गोवा, कोलकाता, वाराणसी, अमृतसर, देहरादून के साथ ही इंदौर, जयपुर, रांची और पटना के लिए सबसे अधिक फ्लाइट की डिमांड की जा रही है.