Agra News : Dispute in Newly Married couple life due to mobile #agra
आगरालीक्स… आगरा में नवविहाताओं की जिंदगी में जहर घोल रहा मोबाइल, दो पति पत्नी हुए अलग, रेलवे में अधिकारी पति शिक्षिका पत्नी की करा रहा जासूसी।

पहला मामला आगरा के ताजगंज क्षेत्र का है, युवक रेलवे में अधिकारी है और उनकी पत्नी निजी स्कूल में शिक्षिका है। तीन महीने पहले शादी हुई है, पत्नी स्कूल जाती है, कार्यक्रम के चलते घर आने में देर होने पर पति अपनी पत्नी पर शक करने लगा। उसका पीछा किया, स्कूल में जाकर रजिस्टर चेक किया कि कहीं पत्नी स्कूल की कहकर कहीं और तो नहीं जा रही है। उसकी मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवा ली। लेकिन सब कुछ ठीक मिला। पति द्वारा जासूसी किए जाने से पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई।
पति साथ ले जाने को तैयार, पत्नी ने किया इन्कार
परिवार परामर्श केंद्र में दोनों की काउंसिलिंग की गई, जब पति को अहसास हुआ कि वह पत्नी पर गलत शक कर रहा है तो वह पत्नी को साथ ले जाने के लिए तैयार हो गया। मगर, उनकी पत्नी ने इन्कार कर दिया है और साथ जाना नहीं चाहती है।
मोबाइल पर पत्नी व्यक्त, कॉल डिटेल से खुला मामला
एक अन्य मामला सिकंदरा क्षेत्र का है, दो महीने पहले युवक की शादी हुई है। युवती एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। पति जब भी फोन करता पत्नी मोबाइल पर व्यस्त मिलती। पूछने पर ठीक से जवाब नहीं देती। पति ने पत्नी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई तो पूरा मामला खुल गया, एक अनजान नंबर से युवती घंटों बात कर रही थी । युवक ने पत्नी के परिजनों को पूरी जानकारी दी वह गुस्से में मायके चली गई। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा, पत्नी पति के साथ जाने के लिए तैयार है लेकिन पति ने मना कर दिया।