Agra News : 64 year old diabetic Patient test corona positive in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में अब मधुमेह रोगी बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि, उनके बेटे बैंक में मैनेजर, बैंक कर्मियों के भी लिए जाएंगे सैंपल, चार दिन में मिले कोरोना के तीन नए केस।

आगरा के शाहगंज क्षेत्र के रहने वाले 64 साल के बुजुर्ग की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुजुर्ग को सर्दी जुकाम और बुखार की समस्या थी, उन्होंने निजी लैब में कोरोना की जांच कराई। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची। उनकी पत्नी, बेटे, पुत्रवधु सहित अन्य परिजनों के सैंपल लिए।
कराई जा रही जांच, मोबाइल कारोबारी की रिपोर्ट निगेटिव
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि बुजुर्ग कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 19 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। उनका बेटा एक बैंक में मैनेजर है, बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों की भी कोरोना की जांच कराई जाएगी। वहीं, विजय नगर कॉलोनी निवासी मोबाइल कारोबारी की दूसरा जांच कराई गई, अब कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
चार दिन में मिले कोरोना के तीन नए केस
स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है, चार दिन में कोरोना के तीन नए केस मिले हैं। कोरोना के संक्रमण फैलने की आशंका पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।