Agra News: Divisional Commissioner Ritu Maheshwari inspected Shaheed Memorial Park and Subhash Park…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के सुभाष पार्क में सौंदर्यीकरण के काम को धीमी गति से चलता देख नाराज हुईं मंडलायुक्त. कंपनी पर लगाया 5 लाख का जुर्माना. शहीद स्मारक के लिए दिए ये निर्देश
मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने आज गुरुवार को आवास विकास प्राधिकरण द्वारा शहीद स्मारक पार्क और सुभाष पार्क में कराये जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पार्क में जल्द आयोजित होने वाले लाइट एंड साउंड शो की प्रगति की समीक्षा की। लाइट एंड साउंड शो के कंटेंट, विजुअल और संगीत को और बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए। जिस जगह से बैठकर लोग शो को देखेंगे उस जगह को विकसित करने को कहा। श्रद्धांजलि देने वाले स्थान पर रखे गए मोमबत्ती व दीपक स्टैंड और मशाल लगाए जाने वाले पोल को बदलवाने के निर्देश दिए। शहीद स्मारक में पीछे ऊंचे वाले पार्क व फाउंटेन का निरीक्षण किया। निर्देश दिये कि पार्क की जमीन को समतल बनाकर सही से घास बिछाई जाए। गमले रखवायें जाएं। शौचालय का सुद्रढीकरण किया जाए तथा वरिष्ठ जनों को ध्यान में रखते हुए और अधिक संख्या में बेंचेज लगाए जाने के निर्देश दिये।
इसके बाद सुभाष पार्क के निरीक्षण में चारों तरफ़ निर्माण कार्य चलता हुआ पाया गया। विकास कार्य की धीमी प्रगति तथा लगभग 7 जोन में विकसित किया जा रहे पार्क में किसी भी एक जोन का काम पूरा न होने पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी जताई। वाटर बॉडी का काम पूरा नहीं हुआ, लाइटिंग का काम भी अधूरा दिखा। स्वीकृत डिजाइन के अनुसार कियोस्क और शौचालय न बनाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। मौके पर ही निर्माण कार्य को रूकवाया और धीमी प्रगति पर अनुबंधित एजेंसी पर 5 लाख का जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिये।
एडीए उपाध्यक्ष को निर्देश दिये सुभाष पार्क के अप्रूव्ड प्रोजेक्ट से अवगत कराते हुए उसी के अनुरूप काम कराया जाए। चिल्ड्रन पार्क में बच्चों के लिए स्टैंडर्ड झूले लगाए जाएं। पार्क में स्टैंडर्ड स्कल्पचर लगाने और हॉर्टिकल्चर का कार्य ठीक से कराए जाएं। सुभाष पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य हर हाल में जनवरी माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।