आगरालीक्स…आगरा के मैरिज होम हर्ष फायरिंग. शादी में दूल्हे के जीजा ने चलाई गोली. कैमरामैन के लगी…घायल
आगरा के दयालबाग में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की गई है. दूल्हे के जीजा ने यह फायरिंग की लेकिन गोली कैमरामैन के पैर में जा लगी. इससे वो घायल हो गया. इधर शादी में गोली चलने और कैमरामैन के घायल होने से हड़कंप मच गया. पुलिसके मौके से पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से भाग गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना दयालबाग के अमर विहार स्थित होम ग्रैंड सेलिब्रेशन मैरिज होम में हुई है. बल्केश्वर के गौरव गुप्ता की बुधवार रात को यहां बारात आई थी. बारात में दूल्हे का जीजा अर्पित गुप्ता डांस कर रहा था. डांस करते करते अर्पित ने अपनी पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर दी लेकिन गोली शादी में वीडियोग्राफी कर रहे अभिनव उपाध्याय निवासी जज कंपाउंड के पैर में जा लगी. इससे अभिनव मौके पर ही गिर गया. इसके बाद शादी समारोह में अफरातफरी मच गई. आनन फानन में घायल कैमरामैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर हर्ष फायरिंग की सूचना पर पुलिस भी मौके पर हपुंच गई लेकिन आरोपी अर्पित गुप्ता मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.