Agra News: Diwali shopping begins in Agra, Sunday will be shopping day…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में दिवाली की खरीददारी शुरू. कल संडे होगा शॉपिंग डे. बाजारों में दिखाई देने लगी रौनक
आगरा में दिवाली की खरीददारी शुरू हो गई है. करवाचौथ के बाद अब खरीददारी दिवाली को लेकर ही होनी है. बाजारों में इसको लेकर रौनक भी दिखाई देने लगी है. आज शनिवार को शहर के बाजारों में खरीददारों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली. वहीं कल संडे है, यानी छुट्टी का दिन. ऐसे में यह दिन लोगों के लिए शॉपिंग डे बनने जा रहा है. क्योंकि इसके बाद अगले संडे को छोटी दीपावली है. इसके अलावा 17 अक्टूबर को अहोई अष्टमी है जिसमें बच्चों के लिए खरीददारी सबसे ज्यादा होती है.

आगरा के इन बाजारों में ग्राहकों की रौनक
सिंधी बाजार
किनारी बाजार
रावतपाड़ा
सुभाष बाजार
कमला नगर
न्यू आगरा
सदर
एमजी रोड
शाहगंज
दुकानों पर हर प्रकार की वैरायटी
कस्टमर्स को लुभाने के लिए दुकानों पर त्योहार को ध्यान में रखते हुए इस बार वैरायटी रखी गई है. महिलाओं के लिए साड़ियों की कई वैरायटी हैं तो वहीं बच्चों के लिए ट्रेडिशनल और कैजुअल्स की वैरायटी उपलब्ध है. युवाओं और पुरुषों के लिए ट्रेडिशनल कुर्ता पायजामा की वैरायटी देखने को मिल रही है.