Agra News: Doctors celebrated happy Diwali with small children in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में छोटे—छोटे बच्चों के साथ डॉक्टरों ने मनाई खुशियों वाली दिवाली. बच्चों ने डांस किया, गाना गया और मिले ढेर सारे गिफ्ट
कोई अच्छा डांसर है तो किसी की मधुर आवाज है। कोई पढ़ने में होशियार है तो कोई खेलों में तेज। हम बात कर रहे हैं प्राथमिक विद्यालय चौपाल बस्ती, शाहगंज के बच्चों की। हर बार की तरह उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल, रेनबो आईवीएफ और स्मृति संस्था ने शनिवार को दीपावली की खुशियां इन बच्चों के साथ मनाईं। बच्चों ने डांस और गाना गाकर धमाल मचाया। सभी को ढेर सारे गिफ्ट दिए गए।
रेनबो आईवीएफ एवं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर निहारिका मल्होत्रा ने बताया कि दिवाली खुशियों का त्योहार है। इसी उद्देश्य से शहर में छोटी-छोटी खुशियां बच्चों के साथ शेयर करते हैं। पिछले कई साल से हम ऐसा कर रहे हैं। बच्चे प्यार से उन्हें डाॅक्टर दीदी कहकर बुलाते हैं। अपनी डाक्टर दीदी को चॉकलेट, बिस्किट,पटाखे और ढेर सारे गिफ्ट के साथ अपने बीच पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। जैसे ही डाॅक्टर निहारिका ने स्कूल में कदम रखा सभी बच्चे एक स्वर में बोल पड़े डाॅक्टर दीदी आ गईं। दीदी भी कहां रुकने वाली थी, उन्होंने तेज कदम बढ़ाते हुए बच्चों को गले लगाया और खूब सारा स्नेह दिया। उन्होंने न सिर्फ मस्ती की, बल्कि डॉक्टर निहारिका मल्होत्रा और उनके साथ आए मेहमानों के साथ डांस, गाना गाकर मनोरंजन भी किया।
डाॅक्टर दीदी ने शिक्षा और पर्यावरण के बारे में जानकारी दी। कहा कि आप सभी मन लगाकर पढ़ें, जो भी मदद होगी हम करेंगे। बदलते मौसम में उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की भी सलाह दी। चौपाल बस्ती के इस स्कूल के बच्चों की दिवाली रोशन कर वें बेहद खुश नजर आईं। उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी एवं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर नरेंद्र मल्होत्रा ने स्मृति संस्था के सहयोग से इन बच्चों को गिफ्ट दिए। इस अवसर पर डॉक्टर सरिता दीक्षित, प्रमिला, नवीन खंडेचा, स्कूल की शिक्षा मित्र विनीता, सोरन सिंह और स्टाफ के कई लोग माैजूद थे।