Agra News: How to clean Yamuna in Agra, 61 drains are directly polluting river…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में यमुना कैसे हो साफ, 61 नाले सीधे कर रहे कालिंदी को प्रदूषित. डीएम का आदेश टेप्ड हों सभी नाले. भवन निर्माण में भी रैन वाटर हार्वेस्टिंग का हो प्रयोग
तमाम कोशिशों के बावजूद यमुना में नालों का गंदा पानी जाने से नहीं रोका जा सका है। 90 में से अभी भी 61 नाले ऐसे हैं, जिनका गंदा पानी सीधे यमुना में जा रहा है। 29 नालों को टेप कर गंदे पानी को एसटीपी में शोधित किया जा रहा है। इनमें से 21 नाले पूरी तरह से टेप्ड हैं और 8 नाले आंशिक टेप्ड हैं। शुक्रवार को डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में हुई बैठक हुई। इसमें बताया गया कि 90 नालों से 286 एमएलडी गंदा पानी निकलता है। 61 नालों में से 23 नाले टेप्ड करने का कार्य नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत कराया जा रहा है। शेष नालों को टैपिंग करने के लिए बजट का आकलन कर शासन को भेज दिया है।
इस पर DM ने जिला पंचायत राज अधिकारी और नगर निगम को निर्देशित किया कि जिन नालों को अभी टैप नहीं किया गया है, उनके गंदे पानी को नदी में जाने से रोका जाए। एडीए को निर्देशित किया कि उनके द्वारा भवन निर्माण के लिए स्वीकृत मानचित्रों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का प्रयोग अवश्य किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराकर संचालित भी किया जा रहा है या नहीं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 15 दिन के अंदर पूर्व में स्वीकृत मानचित्रों के सापेक्ष कितने भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम संचालित है, की सूचना उपलब्ध कराएं।