आगरालीक्स…आगरा के डॉक्टरों ने लगाए नगाड़ा, नगाड़ा और चलती कुड़ी पर ठुमके. आईएपी के दिपावली मिलन समारोह में कपल डांस, ग्रुप डांस में जमकर झूमे डॉक्टर्स
आईएपी आगरा द्वारा 29/10/2023 को दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आईएपी आगरा के अध्यक्ष डॉ. अरुण जैन व् सचिव डॉ.योगेश दीक्षित एवं समन्वयक डॉ. विनय मित्तल सांस्कृतिक सचिव डॉ. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि पारिवारिक सदस्यों के लिए यह कार्यक्रम आईएपी आगरा इकाई निरंतर प्रतिवर्ष करती रही इससे परिवारों में आपसी समरसता बढ़ती है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। इसके बाद रामस्तुति अरेना भारद्वाज द्वारा प्रस्तुत की गई। बाल रोग विशेषज्ञ दंपतियों द्वारा बहुत ही शानदार कपल डांस ग्रुप डांस कपल गायन व् एकल गायन की भी प्रस्तुति अत्यंत ही मोहक रूप से दी गई।
ग्रुप डांस के द्वारा डॉ. मनोज जैन, कविता जैन, डॉ. अरुण जैन, डॉ. संध्या जैन, डॉ. जसवंत सिंह, डॉ. राखी सिंह, डॉ. मुकेश भारद्वाज, डॉ. विभा भारद्वाज, डॉ. मुकेश चौधरी, डॉ. अंजना चौधरी ने भारत की अलग-अलग राज्यों के नृत्य के प्रस्तुत किया। गाने के बोल – नगाड़ा नगाड़ा बजा , ना मांगू सोना चांदी। कपल डांस में डॉ. अभिषेक गुप्ता, डॉ. आकांक्षा गुप्ता, डॉ. ऋषि बंसल, डॉ. गरिमा बंसल, डॉ. विक्रम अग्रवाल, रूचि अग्रवाल ने भाग लिया। गाने के बोल- झुमका गिरा रे बरेली बाजार में, नाचो, नाचो ( चलती कुड़ी) एकल गायन में डॉ. प्रदीप चावला, डॉ. आरएन द्विवेदी , डॉ. राजीव कृषक, डॉ. संजय सक्सेना, डॉ. प्रेम आशीष मजूमदार, डॉ. योगेश दीक्षित, डॉ. अमिता सक्सेना, डॉ. अमरकांत गुप्ता, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. विनय मित्तल, डॉ. सलील भारद्वाज डॉ. संजीव अग्रवाल डॉ. विभा गुप्ता द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कपल गायन में डॉ. अनिल अग्रवाल एवं नीरू और डॉक्टर प्रदीप शर्मा एवं मणि द्वारा प्रस्तुत किया गया। डॉ. सुमित तनेजा ने अपनी प्रस्तुति से सबको हँसाया। ग्रुप लेडीस डांस में सवार लू गाने पर डॉ. गुंजन गुप्ता, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. सानिया अली, डॉ. मीनाक्षी कुशवाह ने डांस प्रस्तुति दी। अभिश्री गुप्ता ने मेरे ढोलना पर डांस प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ. आरएस दयाल, डॉ. युवराज सिंह, डॉ. अजय कालरा, डॉ. एनसी प्रजापति, डॉ. वीएस कुलश्रेष्ठ, डॉ. आरएन शर्मा, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. किशोर पंजवानी, डॉ. ओपी यादव, डॉ. नीरज यादव, डॉ. जेएन टंडन, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. निखिल चतुर्वेदी, डॉ. संजय कुलश्रेष्ठ, डॉ. स्वाति द्विवेदी, डॉ. मनीष कुमार सिंह, डॉ. संदीप मिनोचा मौजूद रहे।