आगरालीक्स…स्तनपान कराने वाली मां के लिए भी पोषण जरूरी. आगरा के केपी इंस्टीट्यूट में डॉक्टरों ने विश्व स्तनपान सप्ताह पर दी पूरी जानकारी
एक अगस्त से विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है. आगरा में इंडियन अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्स IAP आगरा द्वारा वर्ल्ड ब्रैस्ट फीडिंग वीक में लोगों को जागरूक करने के लिए जगह जगह कैम्प के माध्यम से बताया जा रहा है. आज सेंट जॉन्स स्थित केपी इंस्टीट्यूट में लोगों को ब्रेस्ट फीडिंग के महत्व के बारे में बताया. डॉ. प्रीति जैन और डॉ. रामक्षितिज शर्मा ने स्तनपान का महत्व समझाया तो डॉ. कुंचित तनेजा जो कि एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं, ने स्तनपान कराने वाली मां को क्या पोषण दें इसके बारे में जानकारी दी.